CRIME

अठारह गोवंश के साथ अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार, जेल

गिरफ्तार अंतरजनपदीय तस्कर।

– तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन सीज

मीरजापुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । अपराध व पशु तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चील्ह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक अंतरजनपदीय पशु तस्कर को गिरफ्तार कर 18 गोवंश को क्रूरता पूर्वक वध के लिए ले जाए जाने से बचाया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन को भी सीज कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी (सदर) के नेतृत्व में सोमवार को चील्ह पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहन में अवैध रूप से गोवंश तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने चील्ह तिराहे पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 18 गोवंश को क्रूरता पूर्वक भरा पाया गया। मौके पर ही तस्कर नन्हे आलम खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद थाना चील्ह में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक रामकृपाल यादव ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया, जबकि डीसीएम वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top