CRIME

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का टेक्नीशियन 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का टेक्नीशियन 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई कर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के टैक्नीशियन काे 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष ईकाई जोधपुर को पीडित ने शिकायत दी कि उसके 7 ट्यूबवेल की विद्युत बिल राशि की औसत राशि की गणना कर समय पर बिल जारी करने की एवज में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का टैक्नीशियन बजरंगदास 14 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी विशेष ईकाई जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपित टैक्नीशियन बजरंगदास काे 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा है। आरोपित ने रुपये लेने पर एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर भागने का प्रयास किया। लेकिन वह विफल रहा और बाहर खड़ी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top