Madhya Pradesh

भोपाल में कारोबारी सौरभ अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग का छापा

अल्फा कम्युनिकेशन और परफेक्ट सॉल्यूशंस ऑफिस

भोपाल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को राजधानी भोपाल में कोलार रोड पर चूना भट्‌टी स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापा मार कार्रवाई की है। लगातार टैक्स चोरी की मिल रही शिकायतों के बाद कारोबारी सौरभ शर्मा के ऑफिस में यह कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी प्रतिष्ठान पर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में सौरभ अग्रवाल का अल्फा कम्युनिकेशन और परफेक्ट सॉल्यूशंस नाम से ऑफिस है। सौरभ अग्रवाल इलेक्ट्रिकल सामान उपलब्ध करवाने वाले सरकारी ठेकेदार हैं। आयकर विभाग को शिकायत मिली रही थी कि सौरभ ने हेर-फेर कर आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है। सोमवार को दोपहर में आयकर विभाग की टीम ने अल्फा कम्युनिकेशन और परफेक्ट सॉल्यूशंस पर दबिश दी है। टीम सौरभ के कर्मचारियों से भी दस्तावेजों की पड़ताल के लिए पूछताछ कर रही है। अल्फा परफेक्ट सॉल्यूशन और सौरभ के अन्य ठिकानों पर जांच में करोड़ों रुपये की कर चोरी की संभावना जताई जा रही है।

बताया जाता है कि सौरभ अग्रवाल के कई बड़े नेताओं और अफसरों से संपर्क हैं। उसके द्वारा इनके अघोषित आय का उपयोग अपने कारोबार में किया जा रहा था। पूर्व मुख्य सचिव का करीबी भी सौरभ को बताया जा रहा है, जिनके लिए वह काम करता रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top