
प्रयागराज, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज मण्डल के चार स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज सहित प्रयागराज क्षेत्र के 9 स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध करायीं गयीं। इस दौरान प्रयागराज मण्डल नें 11 जनवरी से 28 फरवरी तक यात्री परिवहन से 159.20 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रयागराज मण्डल ने कुम्भ 2019 के दौरान 86.65 करोड़ रुपये आय अर्जित की थी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज मण्डल ने संगम क्षेत्र के त्रिवेणी रोड और फोर्ट रोड स्थित रेलवे मेला कैम्प में रेलवे टिकट काउन्टर बनाए थे। इन कैंपों में यात्री टिकट के लिए 7 यूटीएस, 4 एटीवीएम और 2 पीआरएस काउंटर लगाए थे। 11 जनवरी से 28 फरवरी तक 1.60 लाख से अधिक श्रद्धलुओं ने टिकट खरीदे। इससे रेलवे को 3.11 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। पीआरओ ने बताया कि एमयूटीएस ने अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इसके अतिरिक्त रेलवे के चेकिंग स्टाफ द्वारा 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को यूटीएस टिकट प्रदान किए गए और इससे रेलवे को 6 करोड़ रुपये से अधिक आय प्राप्त हुई।उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज मेला क्षेत्र के चार स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज पर अनारक्षित टिकट में डिजिटल भुगतान की सुविधा का बड़ी सख्या में प्रयोग किया गया और डिजिटल भुगतान का प्रतिशत 7þ से बढ़कर 12.5þ हो गया। मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को 1680 वाणिज्यिक कर्मचारियों ने सेवाएं प्रदान की। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रयागराज मण्डल का 66.35 मिलियन यात्रियों के परिवहन का लक्ष्य था। लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए फरवरी 2025 तक 70.1 मिलियन यात्रियों का परिवहन किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
