
-खरखौदा शहर को स्वच्छ बनाने में
सहयोग करें सभी व्यापारिक संगठन
-भिगान टोल प्लाजा पर निरीक्षण अधिकरियों
को फटकार
सोनीपत, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । स्वच्छ
भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री का
ड्रीम प्रोजेक्ट खरखौदा को स्वच्छ औद्योगिक हब बनाना है। आईएमटी खरखौदा में मारूति-सुजुकी
और मिंडा जैसी विश्वविख्यात कंपनियों के आगमन से इस क्षेत्र को वैश्विक पहचान मिली
है। आने वाले समय में यह क्षेत्र एक प्रमुख औद्योगिक हब बनेगा। उन्होंने सभी व्यापारिक
संगठनों से अपील की कि स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि खरखौदा
स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बन सके।
सुभाष
चंद्र ने सोमवार को मिंडा कंपनी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कंपनियों से शहर की सफाई व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।
इन कंपनियों की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और भारत जल्द ही दुनिया
की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। यह देश की मजबूती और समृद्धि के लिए बेहद
आवश्यक है। व्यापारिक संगठन शहर के प्रमुख चौकों और पार्कों का सौंदर्यीकरण करें और
स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएं।
आईएमटी
दौरे से पहले सुभाष चंद्र ने भिगान टोल प्लाजा का निरीक्षण किया। शौचालय और पीने के
पानी की व्यवस्था में खामियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द सुधार के
निर्देश दिए। एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमियों और अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी
जताई, साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर बीडीपीओ आस्था गर्ग, एचएसआईआईडीसी
के एक्सईएन जगदीश कादियान, मिंडा कंपनी के प्लांट हेड सुरेंद्र, नगर पालिका सचिव पंकज
जून सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
