CRIME

उप्र के मरेठ से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । नकली शराब बनाने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में एक आरोपित पहले ही जेल में है।

23 अक्टूबर, 2024 को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सिम्बल चौक दादूपुर गोबिंदपुर से एक कार सहित एक आरोपित अनिरुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने 1000 शराब की बोतल के खाली ढक्कन, 11 बण्डल देशी शराब, 11000 लेबल, 04 बण्डल शराब पैकिंग के टैग, कुल 8000 टैग, 08 पव्वे नकली देशी शराब माल्टा मार्का, 11 खाली पव्वे देशी शराब, 02 किलोग्राम यूरिया, 200-200 लीटर के 02 ड्रम नकली शराब बनाने में प्रयुक्त एल्कोहलिक कैमिकल भरे, 01 कैम्पर, 02 ड्रम 80 लीटर के शराब कैमिकल भरे बरामद किए थे। इस दौरान मौके से एक आरोपित रवि पुत्र चरत सिंह मौके से फरार हो गया था।

फरार चल रहे रवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित रवि उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जिला मेरठ उप्र को कस्बा दौराला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top