Uttrakhand

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 38 पुलिसकर्मी सम्मानित, तीन नागरिकों को भी सम्मान

सम्मानित हुए जवान

हरिद्वार, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत व ज्वालापुर बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेन्द्र तोमर सहित 38 पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित किया। इसके साथ ही साहसिक कार्य के लिए 3 आम नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।

रोशनाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित सैनिक सम्मेलन में एसएसपी डोबाल ने क्राईम वर्काउट में सराहनीय भूमिका निभाने पर 38 जवानों को सम्मानित किया। इसके साथ ही रुड़की में हुई अग्निकांड की घटना में साहसिक कार्य करने वाले 03 आम नागरिकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित पुलिसकर्मियों में रानीपुर कोतवाली के एसएसआई मनोहर रावत के अतिरिक्त हरिद्वार कोतवाली से हेड कांस्टेबल राजेश रावत, थाना श्यामपुर से उनि विक्रम बिष्ट, अउनि रणजीत सिंह चौहान, हेका प्रमोद कुमार, का अनिल रावत व का चालक मोहन सिंह रावत, थाना कनखल से हेका मुन्ना नेगी

कोतवाली ज्वालापुर की बाजार चौकी प्रभारी देवेन्द्र तोमर, थाना बहादराबाद से हेकानि देशराज सिंह, कानि बलवन्त सिंह, कोतवाली रानीपुर से उनि विकास रावत,थाना सिडकुल से मका निधि, कोतवाली रुड़की से का लईक, कोतवाली गंगनहर से का चेतन, थाना कलियर से सीएसक्यू सलीम अहमद,कोतवाली मंगलौर से उनि नीरज रावत, थाना भगवानपुर से का राहुल कुमार, थाना झबरेड़ा से का विपिन कुमार, कोतवाली लक्सर से का अमित रावत, थाना पथरी से उनि रोहित कुमार, थाना खानपुर से मका रीतू, थाना बुग्गावाला से का विक्रम, सीओ सिटी कार्यालय से का बलवंत सिंह, एसपी देहात कार्यालय से होगा रामपाल सिंह, पीआरओ कार्यालय से का गिरीश चन्द्र सती, यातायात रुड़की से का नवीन कुमार, यातायात हरिद्वार से उनि मोहित रौथाण, सीपीयू हरिद्वार से उनि सोहन सिंह, दूरसंचार से का भरत, सीआईयू हरिद्वार से का उमेश कुमार व का नरेन्द्र सिंह, सीआईयू रुड़की से हेका चमन सिंह, साइबर सेल से हेका विरेन्द्र पंवार, पीएसी से का विनोद सिंह, पुलिस लाइन से का सुरेश कुमार, एएनटीएफ से हेका सुनील व फायर सर्विस से नजाकत अली के नाम शामिल है। वहीं साहसिक कार्य के लिए सम्मानित होने वाले आम नागरिकों में देशबंधु गुप्ता, शहजाद व शाहनवाज निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की के नाम शामिल हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक अभिभावक की तरह सभी जवानों की वर्क परफॉर्मेंश की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना और अपने परिजनों की सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी। कहा कि सेहत अच्छी होने पर ही आप जनसेवा और अपराध को रोकने के प्रयासों में अपना सौ फीसदी दे सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top