Haryana

रोहतक जिला प्रशासन ने शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

उपायुक्त ने वाटर चैनल पर किए गए अनाधिकृत कब्जों को तुरंत हटवाने के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रोहतक, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन ने एक प्रयास-एक साथ अभियान के तहत शहर में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। सोनीपत रोड स्थित चौधरी सर छोटूराम स्टेडियम से लेकर सेक्टर 2 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर संपन्न हुआ। इस दौरान जगह जगह पर सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने सोनीपत रोड़ के साथ-साथ बने सिंचाई विभाग के वाटर चैनल तथा नगर निगम के नाले का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वाटर चैनल पर किए गए अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए।

उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों को स्वयं कब्जे हटाने के लिए एक मौका दिया जाए। साथ ही सरकारी भूमि या निगम की भूमि पर जनरेटर सैट रखने वालों को नोटिस देकर उन्हें छतों पर रखवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने वाटर चैनल तथा नगर निगम के नाले पर लगाए गए सभी होर्डिंग, शैड को तुरंत हटवाने के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि शहर को साफ व सुन्दर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा वाटर चैनल तथा गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर निगमायुक्त धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनदीप धनखड़, लेखा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top