
कोरबा, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने आज साेमवार काे नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत पहुंचकर सभापति का कार्यभार ग्रहण किया। सभापति ठाकुर ने साकेत भवन में विघ्नहर्ता श्रीगणेश भगवान की पूजा अर्चना की तथा नगर के अमनचैन एवं आमनागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की। निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने सभापति ठाकुर को कार्यभार ग्रहण कराया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण पंजी में हस्ताक्षर किए तथा सभापति का दायित्व संभाला। निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने सभापति का स्वागत किया।
इस मौके पर उपायुक्त पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, जितेन्द्र सिंह राजपूत, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप, माहेश्वर सिंह, रवि शर्मा, बादल सिंह राजपूत, हुसैन खान, दीपक साहू, मिरजा आशीष बेग, मोहसिम मेमन, उत्पल अग्रवाल सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण, आमनागरिकगण व निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
