Jharkhand

होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल

होली गाते लोग
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर बिजुलिया तालाब रोड स्थित आशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला के सभागार में ब्रह्मर्षी परिषद रामगढ़ के तत्वाधान में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ ब्रह्मर्षी परिषद अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद शर्मा, सचिव दिवाकर सिंह और कोषाध्यक्ष विभन सिंह ने सर्व प्रथम होली गायन मंडली को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। घाटो से आए ललन सिंह की पूरी टीम ने होली के अवसर पर कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। होली गायन मंडली के कलाकारों ने सबसे पहले भक्ति पूर्ण होली गायन की प्रस्तुति की। इसके बाद होली का रंग ब्रह्म ऋषि के संग मिलकर सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हास्य होली गीत का भी गायन प्रस्तुत किया । समाज के लोगों ने होली के गीतों का मस्ती के साथ आनंद लिया। लोगों ने झूमते हुए ढोलक झाल मंजीरा की धुन पर नाच गान करते हुए होली का आनंद लिया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।

समारोह में मुख्य रूप से संरक्षक सी पी संतन, डॉ संजय प्रसाद सिंह, अनमोल कुमार सिंह, राम विनय राय, प्रसन्नजीत कुमार, अभाश सिंह, संत कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पंकज सिंह, नवनीत मंटू सिंह, सुरेंद्र शर्मा, प्रो पी बी मिश्रा, नित्यानंद पंकज सिंह, अंजन कुमार, जीएस राय, शशि भूषण सिंह, पिंटू शर्मा, विकास पांडे सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top