
जींद, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे की परशुराम धर्मशाला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन डा. पवन कुमार शर्मा सोमवार को पहुंचे। धर्मशाला में पहुंचने पर समाज के गणमान्य लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए डा. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि हमें बच्चे को साक्षर करने पर नहीं, बल्कि शिक्षित बनने पर ध्यान देना चाहिए। एक शिक्षित युवा ही सभ्य समाज की स्थापना में अपना अहम योगदान दे सकता है। जुलाना और जींद मेरी जन्मस्थली है और एक छोटे से क्षेत्र के व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना गौरव की बात है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरते हुए अपने कर्तव्य का पालन करूंगा। अभिभावकों को भी चाहिए कि वो अपने बच्चों को मोबोइल के सदुपयोग के बारे में जागरूक करें। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, त्रिलोकी राम शास्त्री, महाबीर शर्मा, परमानंद, अंतिमा शर्मा, राजबीर शर्मा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
