CRIME

सिरसा में अफीम की खेती का भंडाफोड़,एक गिरफ्तार

पकड़ा गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

सिरसा, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । डबवाली पुलिस ने कुटिया की आड़ में की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 10 किलो 200 ग्राम अफीम के पौधे बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव तख्तमल से तारूआना रोड पर गुरतेज सिंह उर्फ पप्पी बाबा भोले बाबा नाम से कुटिया का संचालन करता है। उसके द्वारा कुटिया में अफीम की खेती जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो कुटिया में गेहूं के खेत के साथ अफीम के पौधे भी लगाए हुए थे। मौके पर एक व्यक्ति इनकी देखभाल कर रहा था। पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर अफीम के पौधों को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने 10 किलो 200 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किए हैं, जिन पर हरे रंग के डोडे व लाल-सफेद रंग के फूल भी लगे हुए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी पप्पी बाबा के खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top