
—बाबा का आभार जता भारतीय टीम को दी गई बधाई
वाराणसी, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर नमामि गंगे के सदस्यों के साथ युवाओं ने सोमवार को भगवान गौरी-केदारेश्वर की आरती उतारी। बाबा विश्वनाथ के गौना उत्सव रंगभरी एकादशी पर केदारघाट जुटे युवाओं ने पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाने वाली भारतीय टीम को बधाई देकर बाबा विश्वनाथ का आभार जताया। भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने गौरी-केदारेश्वर का विधिवत अबीर-गुलाल से पूजन किया। महादेव के पूजन के पश्चात नमामि गंगे टीम ने केदार घाट गंगा तट की सफाई भी की। भगवान शिव और माता पार्वती द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रसारित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ उनके गुरुओं की कड़ी मेहनत और समर्पण ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है। जिसके लिए पूरे टीम व उनके गुरु का धन्यवाद है । हमने बाबा गौरी केदारेश्वर की आरती और पूजन कर भारतीय टीम के जीत पर उनका आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में मंदिर के महंत व पुजारी राजकुमार पाण्डेय, सोमनाथ ओझा, राकेश पाण्डेय आदि ने भी भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
