नई दिल्ली, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पत्नी की हत्या के मामले में फरार सुनील कुमार उर्फ शैलेंद्र को नौ साल के बाद गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सुनील कुमार ने खुलासा किया कि उसने रीना नामक युवती से प्रेम विवाह किया था लेकिन विवाह के बाद उनका छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो रहा था। झगड़े के कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। इससे परेशान होकर उसने तेजधार हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने सोमवार को बताया कि 18 अक्टूबर 2016 को रनहौला थाना क्षेत्रान्तर्गत दास गार्डन में रीना का शव बोरे में मिला था। उसका गला रेता गया था। पुलिस ने रीना के भाई के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि वारदात के बाद से मृतका का पति सुनील गायब है। आगे जांच में पता चला कि आरोपित सुनील अपनी चार साल की बेटी को साथ लेकर फरार हुआ है। इस बीच कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। डीसीपी के अनुसार स्थानीय पुलिस के साथ ही मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित को एक गुप्त सूचना के आधार पर अब शेखूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
