CRIME

झालामंड से लाई गई थी गौवंश से भरी लोडिंग टैक्सी, चार लोग पकड़े

jodhpur

जोधपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर की बासनी पुलिस ने रविवार की शाम को डीजल शेड पर एक लोडिंग टैक्सी को पकड़ छह गौवंश को जब्त कर गौशाला भिजवाया था। पुलिस ने लोडिंग टैक्सी में सवार चार लोगों को बाद में शांतिभंग में गिरफ्तार किया। रात तक पुलिस ने एक पशु प्रेमी की रिपोर्ट पर गौवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। पकड़े गए लोगों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे गौवंश किस उद्देश्य से लेकर आए थे। लोडिंग टैक्सी को झालामंड एरिया से भरकर लाया गया था।

बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मनोहर सिंह ने गौवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। शाम को पुलिस को गौवंश को संदिग्ध हालात में ले जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस डीजल शेड रोड पर पहुंची थी। चार पांच गाय बछड़े भाग गए थे बाकि छह गौवंश को जब्त कर आसपास की गौशाला में भिजवाया गया था। पुलिस ने रात को बरकत खां, लब्बैक, विष्णु एवं सद्दाम खां नाम के शख्स को शांतिभंग में पकड़ा था। सभी लोग कमिश्ररेट क्षेत्र के ही रहने वाले है।

थाने पर जुटे लोग, प्रदर्शन :

सोमवार सुबह बासनी थाने पर गौवंश को लेकर कई लोग जमा हो गए। वे कड़ी कार्रवाई की मांग करने के साथ प्रदर्शन करने लगे। बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top