Haryana

अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी : बेनीवाल

मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी व ग्रामीण।

कैथल, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । कैथल जिला पुलिस की तरफ से रविवार को गुहला डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, एसएचओ चीका इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की टीम द्वारा गुहला उपमंडल के गांव हरनोली, लंडाहेड़ी, जोधवा में जाकर ग्रामीणों व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया।

इस दौरान डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है जिसके बिना यह काम असंभव है। कहा जाता है कि नशा ही सब अपराधों की जड़ है।

मौजूदा दौर में नशा समाज और देश को खोखला कर रहा है और देश का भविष्य युवा गर्त की ओर जा रहा है। यदि हम नशे पर काबू पा लेते हैं तो काफी हद तक अन्य अपराध भी कम हो जायेंगे। उप पुलिस अधीक्षक गुहला ने इस दौरान मौजूद व्यक्तियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया तथा आमजन से अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

डीएसपी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडऩा होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top