Uttar Pradesh

देवरिया : 21 आरक्षी को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत

फोटो

देवरिया, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 21 आरक्षियाें काे मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत किया गया । वहीं, एक उपनिरीक्षक को निरीक्षक व चार मुख्य आरक्षियाें को उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कन्धों पर स्टार लगा कर पुलिस कप्तान ने बधाई दी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में तैनात आरक्षी मन्सोक कुमार (थाना बरहज), महेश कुमार भारती (यूपी-112), अर्चना यादव (न्यायालय सुरक्षा), आफरीन खातून (थाना सलेमपुर), बालेन्द्र कुमार (यातायात शाखा), अमरदीप कुमार (गोपनीय कार्यालय), संतोष कुमार (यूपी-112), अनिल कुमार (पुलिस लाइन), ओमकेश सरोज (थाना लार), दीपक कुमार नायक (थाना गौरीबाजार), राम प्यारे खरवार (एएस चेक टीक), सत्येन्द्र खरवार (थाना भाटपाररानी),इंदू (थाना भटनी), मदन कुमार (यूपी-112), मीरा चौधरी (न्यायालय सुरक्षा), राजेश कुमार (यूपी-112), प्रशान्त कुमार (यूपी-112), कमलेश कुमार यादव (फारेन्सिक टीम), सुभाष नायक (थाना बरियारपुर), रवी प्रताप सिंह (थाना खुखुन्दू) व मंजू देवी (थाना बरियारपुर) को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नति किया गया ।

इसी तरह उपनिरीक्षक अनिल कुमार (थाना प्रभारी महुआडीह) को निरीक्षक के पद पर तथा मुख्य आरक्षीगण आनन्द कुमार मिश्रा (थाना गौरीबाजार), नन्दलाल यादव (थाना मईल), मनोज कुमार सिंह (थाना खुखुन्दू) व रामबचन (थाना सलेमपुर) को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर उनके कन्धों पर स्टार लगाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी । उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top