Uttrakhand

व्यापार मंडल ने कुष्ठ आश्रम में अभावग्रस्त बच्चों के साथ मनाई होली

कुष्ठ आश्रम में होली मनाते व्यापारी

हरिद्वार, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । जाह्नवी मार्केट और बस अड्डे के स्थानान्तरण के निर्णय से व्यापारियों में उपजे विस्थापन के तनाव को देखते हुए महानगर व्यापार मंडल ने इस बार होली मिलन कार्यक्रम निरस्त करते हुए कुष्ठ आश्रम पहुंचकर असहाय बच्चों के साथ होली मनाई। महानगर व्यापार मंडल की ओर से असहाय बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल और मिठाइयां बांटी गईं।

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने यह बहुत पीड़ादायक है कि जहां पूरा देश होली की खुशियों में डूबा है, वहीं हरिद्वार के व्यापारियों को अपने विस्थापन की चिंता सता रही है। व्यापारियों की पीड़ा को समझते हुए हमने भी बाजार में होली न मनाकर जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियां बांटने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में हर त्योहार को मनाने की परंपरा है, लेकिन इस बार इसे बाजारों में न मनाकर उन बच्चों के बीच मनाना चाहिए, जो संसाधनों के अभाव में त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हरिद्वार का विकास ऐसा हो जिससे किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित न हो।

इस अवसर पर रवि बांगा, अनिल कोरी, महेश बलूनी, राजेश जोशी, रमन सिंह, राकेश सिंह, लक्की अनेजा, गौरव खन्ना, एस.एन. तिवारी, सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, पंकज माटा और नंदकिशोर पांडे आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top