RAJASTHAN

कम नंबर आने पर बच्चा तो पास होगा, पर शिक्षक पर होगी कार्रवाई : दिलावर

मदन दिलावर

नागाैर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूली बच्चों के बोर्ड पेपर में कम नंबर आए तो शिक्षा विभाग शिक्षकों पर कार्रवाई करेगा। शिक्षकों का ट्रांसफर उनकी पोस्टिंग के स्थान से कई किलोमीटर दूर कर दिया जाएगा।

एक दिवसीय दौरे पर रविवार काे नागौर पहुंचे शिक्षा मंत्री ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि कम नंबर आने पर बच्चे तो पास हो जाएंगे, लेकिन शिक्षक फेल हो जाएंगे, जिन्हें दूसरे स्थानों पर भेज दिया जाएगा।

बड़ली में एक स्कूल के क्रमोन्नति कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में 100 अंकों का पेपर होता है। इनमें सत्रांक के 20 प्रतिशत अंक शिक्षकों के हाथ में होते है। फिर 80 में से बच्चों को पास होने के लिए 13 अंक ही लाने होते है। इससे बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन उसे शिक्षित नहीं बोल सकते, उसे अच्छा नहीं बोल सकते। लेकिन, सरकार को उसे पास करना पड़ता है, अगर परीक्षा में किसी बच्चे के 80 नंबर में से 40 नंबर से कम आए तो फिर बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन वो शिक्षक फेल हो जाएगा।

ऐसे अध्यापकों के तबादले कर दिए जाएंगे। अगर वो नागौर का अध्यापक है, तो बारां लगा देंगे, श्रीगंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा ले जाएंगे और बांसवाड़ा में होगा तो श्रीगंगानगर ले जाएंगे। शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। हालांकि ऐसी नौबत नहीं आएगी कि हमें ऐसे शिक्षकों पर एक्शन लेना पड़े।

उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए परीक्षा व्यवस्था में बदलाव के अनेक कदम उठाए हैं। जिससे विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए री- टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने जा रहे हैं। साथ ही परीक्षा में प्रश्न पत्र खंड वार अलग- अलग बनवाने की व्यवस्था शुरू कर रहे हैं, जिससे कि पेपर आउट होने की संभावना नहीं रहे।

सभी प्रकार की डीपीसी के निर्देश दिए गए है। पात्रता के अनुसार सभी को पदोन्नति दी जाएगी। 25 हजार शिक्षकों का प्रमोशन कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर अगले एक साल में करीब 50 हजार से अधिक शिक्षकों के प्रमोशन करने में सफल होंगे। सभी खाली पदों को भरने के प्रयास किए जा रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top