RAJASTHAN

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बूंदी एवं मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बूंदी एवं मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण

कोटा, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा मंडल के 17 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। कोटा और डकनिया तलाव स्टेशनों का विश्वस्तरीय स्तर पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन कार्यों की नियमित निगरानी मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ कोटा-पारसोली रेल खंड पर संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी, कोटा, सौरभ जैन के अनुसार निरीक्षण के दौरान गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों, ट्रैक, ब्रिज, ओएचई और समपार फाटकों का अवलोकन किया गया। बूंदी और मांडलगढ़ रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य क्रमशः 7.62 करोड़ और 5.47 करोड़ की लागत से पूरा हो चुका है। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान इन दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की और यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया।

इसके अलावा, जालिंद्री, श्यामपुरा और पारसोली स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। बूंदी और मांडलगढ़ में ट्रेन संचालन से जुड़े प्वाइंट्स और इंटरलॉकिंग प्रणाली की भी विधिवत जांच की गई। श्रीनगर और जालिंद्री स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 60 की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई, साथ ही रेल ब्रिज संख्या 350 का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित किया गया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ इंजीनियरिंग, संरक्षा और सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top