Haryana

कैथल में गोहरा से नागल तक की सड़क गढ्‌ढों में बदली,राहगीर परेशान

सडक पर बने गडडे अपनी कहानी आप कहते हुए।

कैथल, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव गोहरा मोड से नागल तक की तीन किलोमीटर की सडक़ जर्जर होने के चलते गांव वासियों में रोष बना हुआ है। गांव गोहरा की सरपंच पूजा रानी, नागल के सरपंच सुखविंदर सिंह ने बताया कि सडक़ बने कई वर्ष होने ओर उसकी स्थानीय विभाग द्वारा सुध न लेने के चलते आज सडक़ खस्ता हालत में है।

सडक़ में गड्ढा है या गड्ढे में सडक़ है इस बात का राहगीर को पता नहीं चल पा रहा। मौजूदा समय में फोर व्हीलर से लेकर टू व्हीलर वाहन चालकों को अपने वाहनों के तीन किलोमीटर के सफर को पाटने के लिए एक घंटे का समय लगता है। इससे उनका समय ओर धन दोनों बर्बाद हो रहे है। गोहरा निवासी महावीर फौजी,पूर्व सरपंच जगशेद,गोल्डी राणा,बृजपाल सिंह ने बताया इस सडक़ को बनाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने पर भी सुनवाई नहीं हुई।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में सडक़ में कई फीट लंबे ओर गहरे गड्ढे बने होने से पैदल राहगीर भी सडक़ पर न चलकर सडक़ के किनारे की पगडंडी का सहारे अपने गंतव्य तक पहुंचते है। गोहरा मोड से गोहरा के रास्ते सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, सरकारी ओर प्राइवेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित है। डिस्पेंसरी ओर स्कूल में आने वाले राहगीर ओर बच्चे कई बार सडक़ की खस्ता हालत के कारण गिर कर चोटिल हो चुके है।

हरदयाल,सोनू,संजीव ने बताया कि इस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होने से अक्सर सडक़ की जर्जता के कारण वाहनों की कमानियों,शॉकर,टायर खराब होने से वाहन रास्ते में ही खड़े रहते है। सरकारी कर्मियों को समय पर पहुंचने के लिए अन्य रास्ते के अभाव में यही से होकर गुजरना पड़ता है। क्योंकि सरकारी डिस्पेंसरी ओर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहरा रोड पर स्थित है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top