Uttar Pradesh

त्योहारों में किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस तैयार, रिहर्सल कर दिखाई ताकत

पुलिस लाइन ग्राउंड में दंगे की स्थिति से निपटने की तैयारी करते पुलिस जवान
आंसू गैस बंदूक को चलाने का प्रशिक्षण देते एएसपी खीरी
रिहर्सल करते पुलिस जवान

लखीमपुर खीरी, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । एक साथ पड़ रहे हिंदुओं और मुस्लिमाें के त्योहारों के दृष्टिगत खीरी पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर रविवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर रिहर्सल किया। मार्च माह में रमजान माह, ईद-उल-फितर, होली एवं नवरात्रि आदि त्योहार पड़ रहे हैं। जिसके दृष्टिगत संवेदनशीलता व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दंगारोधी उपकरणों के साथ मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल का आयोजन किया गया , जिसमें खीरी पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस बार एक साथ दो समुदायों के त्योहार पड़ रहे हैं। पुलिसकर्मी किसी भ्ाी हालात से निपटने काे तैयार रहें, इस निमित्त पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी(पश्चिमी/पूर्वी), क्षेत्राधिकारी मितौली/लाइन शमशेर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष फूलबेहड़, महिला थाना, निघासन, सम्पूर्णानगर, मैलानी, पसगवां, मैगलगंज व एएचटीयू मय पुलिस बल तथा न्यायालय सुरक्षा, अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय, फायर टेण्डर एवं पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top