
विधानसभा सत्र में उनकी ओर से 17 मांगों को लेकर लगाए गए हैं प्रश्न
रोहतक, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में उनकी ओर से 17 मांगों को लेकर प्रश्न लगाए गए हैं। जिसमें से उनके दो प्रश्न मंजूर हुए हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार बोधी पीर जोहड़ की 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उस पर हो रहे अतिक्रमण को रोके और यहां पर जलाशय का निर्माण करें, भले ही सरकार इसे लीज पर ले या इसका अधिग्रहण करे। ताकि पेयजल समस्या से जूझ रहे शहर वासियों को कुछ राहत मिल सके।
उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार वक्फ बोर्ड को लीज पर जमीन देने से रोके।
जोहड़ की इस जमीन पर पिछले कई वर्षों से मिट्टी डालकर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले क्योंकि यह हमारी पुरानी धरोहर है। अगर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही तो ग्रामीणों को इस जलाशय से मिट्टी उठाने की परमिशन दे, वे खुद ही मिट्टी उठाकर जोहड़ खोद देंगे। विधायक बत्रा ने बताया कि शहर के बारे में उनकी ओर से सुझाव भी दिए गए हैं इनमें मुख्य तौर पर तिल्यार के पास 25 एकड़ में जल घर बनाने, मानसरोवर देवीलाल पार्क में सिंथेटिक ट्रैक बनाने, राजीव गांधी खेल परिसर में एक्सीलेंस सेंटर बनाने, पीजीआई के वार्डो का सुधार करने और उसमें सुविधाएं बढ़ाने को लेकर तमाम तरह के मुद्दों को रखा गया है। इसके अलावा सीवरेज और जल भराव के अलावा पेयजल आपूर्ति की बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी मांगे रखी गई हैं। नेता प्रतिपक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक बत्रा ने कहा कि हाई कमान की ओर से जल्दी ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा किसी और नाम पर भी चर्चा हो रही है तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी हाई कमान बता पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
