Uttrakhand

सरकारी स्कूलाें में कम छात्र संख्या बढ़ाने काे चलेगा अभियान

एडी कंचन देवराड़ी

पौड़ी, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । अपर निदेशक प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल कंचन देवराड़ी ने स्कूलों में घटती छात्रसंख्या को बढा़ना व सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरस्त करना अपना प्राथमिकता बताया है।

बताते चले कि गढ़वाल की रहनी वाली पहली महिला एडी कंचन देवराड़ी ने बोर्ड परीक्षाओं में कई जिलों के दुरस्त इलाकों का निरीक्षण कर जायजा लिया। अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने मौके पर ही व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए।

एडी कंचन देवराड़ी का कहना है कि विभिन्न कारणों से कम हो रही छात्रसंख्या को बढ़ाने को लेकर शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत के निर्देश व नई शिक्षा नीति के तहत काम किया जा रहा है। कहा कि इन दिनों हो रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उन्होंने पौडी, टिहरी, हरिद्वार व अन्य जिलों का औचक निरीक्षण किया गया है। जिन परीक्षा केंद्रों में कुछ अव्वस्थाएं मिली है मौके पर ही व्यवस्थाएं सुधारने का काम किया गया है। कहा कि स्कूलों में घटती छात्रसंख्या को बढा़ना व सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरस्त करना उनकी प्राथमिकता है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top