CRIME

हनीट्रैप के एक मामले में पुलिस ने महिला काे किया गिरफ्तार

हनीट्रैप के एक मामले में पुलिस ने महिला काे किया गिरफ्तार

बीकानेर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । हनीट्रैप के एक मामले में पुलिस ने शांति उर्फ काजल पुरोहित को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना नयाशहर की टीम ने की। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार 28 फरवरी 2025 को मनफुलराम विश्नोई (65) निवासी पृथ्वीराज का बैरा, पुलिस थाना गजनेर, बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जनवरी 2025 को ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम खीचड़ ने उसे भरोसा दिलाया कि उसका जानकार ओमप्रकाश सोनी 50 हजार रुपये के बदले सोने की चेन गिरवी रखेगा। इस पर मनफुलराम ने 22 जनवरी को बीकानेर जाकर ओमप्रकाश सोनी को रुपये दे दिए और सोने की चेन अपने पास रख ली। 25 फरवरी को ओमप्रकाश सोनी ने फोन कर रुपये वापस लेने के लिए बुलाया। जब मनफुलराम डूडी पेट्रोल पंप पहुंचा, तो एक महिला स्कूटी पर आई और उसे अपने साथ ले गई। वह उसे विश्वकर्मा गेट के पास एक घर में ले गई, जहां ओमप्रकाश सोनी और एक अन्य महिला पहले से मौजूद थे। इसके बाद मनफुलराम को कमरे में बंद कर जबरन उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई और 25 लाख रुपये की मांग की गई। मोलभाव के बाद सात लाख रुपये पर सहमति बनी। फिर उसे एक बोलेरो गाड़ी में आरडी 860 पेट्रोल पंप ले जाया गया, जहां उसके परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दे दी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top