HimachalPradesh

दो माह में अवैध खनन के 602 चालान, 21 लाख वसूला जुर्माना

शिमला, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उद्योग विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस ने रविवार को बताया कि जनवरी और फरवरी माह के दौरान प्रदेशभर में अवैध खनन के कुल 602 मामलों के चालान किए गए हैं, जिनमें से 233 मामलों में 17,09,020 रुपये का कम्पाउंडिंग शुल्क वसूला गया है। इसके अलावा, विभाग ने 22 फरवरी 2025 से विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 6 मार्च तक 117 अतिरिक्त मामलों में चालान दर्ज किए गए और 4,36,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

डॉ. यूनुस ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में विभाग द्वारा 364 अवैध खनन के मामले पकड़े गए, जिनमें से 141 मामलों में 10,71,520 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं फरवरी माह में अब तक 238 मामलों में चालान किया गया और 92 मामलों में 6,37,500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के दौरान विभाग ने सख्ती से कार्रवाई की है और इसमें शामिल लोगों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। यह अभियान 6 मार्च तक जारी रहा, जिसके तहत 117 मामलों में चालान दर्ज किए गए और 4,36,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उद्योग निदेशक ने कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध खनन होता दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करें। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 08988500249, दूरभाष नंबर 0177-2990575 और ईमेल geologicalwing@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

डॉ. यूनुस ने बताया कि अब तक विभाग को इन संचार माध्यमों से 180 से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिन पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने दोहराया कि अवैध खनन के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्ती जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top