Uttar Pradesh

सोनभद्र : हिरन की कुएं में गिरकर मौत

कुएं के पास इकठ्ठा ग्रामीण

सोनभद्र, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । बभनी थाना क्षेत्र में रात्रि में जंगल से भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में आये एक हिरन की कुएं में गिरकर माैत हाे गई। रविवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में हिरन काे देखकर वन विभाग को सूचना दी।

वन विभाग के क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे अपनी टीम के साथ माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से मृत हिरन के शव काे कुएं से टीम ने

निकाला। उनके मुताबिक बीती रात हिरनाें का झुंड जंगल से भटक कर असनहर गांव में आ गया था। उस झुंड से निकलकर एक हिरन की कुएं में गिरने से माैत हाे गई। हिरन की नाक से खून निकल रहा था। संभवत: नाक में चोट लगने से ही उसकी मौत हुई है। हिरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top