Madhya Pradesh

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला, मरीज की मौत के बाद परिजनाें ने की जमकर मारपीट

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला

भोपाल, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के सबसेबड़ेहमीदिया अस्पताल में शनिवारदेररातडॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। मरीज की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने डाॅक्टराें के साथ मारपीट कर दी।मारपीट में तीन डॉक्टर को चोटें आई हैं, इनमें एक जूनियर डॉक्टर को सिर में चोट आई है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है।

दरअसल घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे की है। अस्पताल के आईसीयू-3 में मरीज डॉली बाई काे गंभीर हालम में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन भड़ उठे और डॉक्टर पर टूट पड़े। गुस्साए परिजनाें और वहां मौजूद भीड़ ने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया। कुछ देर में हथियारों से लैस लोग आए और डॉक्टरों से मारपीट की। इस दौरान आईसीयू में 10 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे।

गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन आर.पी. कौशल ने बताया, एक गंभीर मरीज की मौत के बाद परिजन आईसीयू में घुस आए। डॉक्टरों के साथ मारपीट की। तीन डॉक्टर घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। हमने तुरंत घटना की शिकायत कोहफिजा पुलिस से की है। इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है।

ड्यूटी डॉक्टर्स ने सीएमओ को लिख पत्र

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने इस घटना के बाद रविवार काे सीएमओ को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने घटना की गंभीरता को बताते हुए सुरक्षा की मांग की। डॉक्टरों ने कहा कि हमलावरों के पास हथियार थे और उनकी हिंसक हरकत से अस्पताल में खौफ का माहौल बन गया। मामले में जूडा अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। हम पहले भी डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। इससे पहले महिला डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ हुई। कई बार यहां परिसर में रात में संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं। इसके लिए हमें सुरक्षा दी जानी चाहिए।

जूडा की ये हैं मांगें

अज्ञात लोगों के प्रवेश पर रोक लगे।

अवैध एम्बुलेंस परिसर से बाहर हो।

परिसर में सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए।

हाई मास्ट लाइट लगाई जाएं।

चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाकर उन पर कटीले तार लगाए जाएं।

मौत के बाद आईसीयू में जाने को लेकर भी डॉक्टर से भिड़ गए। इतना ही नहीं मृतक के घर वालों ने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट भी की। डॉक्टर पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top