
हरिद्वार, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस ने सिधडू गांव में गौकशी के मामले में तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सीधडू निवासी सुमन ने 6 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 मार्च की रात कुछ लोगों ने उसके घर के घेरे से एक गाय चोरी कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि चोरी की गई गाय की गांव के पास ही खेत में गौकशी की गई थी।
इस मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने कार्यवाही करते हुए 9 मार्च को ग्राम सीधडू निवासी नदीम पुत्र इरफान हारुन पुत्र शौकत अब्बास पुत्र शेर अली और उसकी पत्नी शबाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उनके संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
