Uttar Pradesh

भारतीय टीम की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन पूजन

भारतीय टीम की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन पूजन  क्रिकेटरो की फोटो हाथ में लिए फैंस
भारतीय टीम की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन पूजन
भारतीय टीम की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन पूजन
भारतीय टीम की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन पूजन  करते क्रिकेट प्रेमी

जौनपुर,09 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट टीम रविवार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की जीत के लिए देशभर में फैंस प्रार्थना कर रहे हैं। इसको लेकर रविवार को जौनपुर में पूर्वांचल की आस्था के केंद्र माता शीतला चौकियां धाम पर क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-यज्ञ का आयोजन किया। इंडिया जीतेगा भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।भारत के लिए यह मैच खास है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 1988 में शारजाह कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। उसके बाद से कीवी टीम के खिलाफ लगातार तीन फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।इस बार भारतीय टीम हर विभाग में मजबूत नजर आ रही है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया 12 साल के लंबे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल होगी। क्रिकेट प्रेमियों को आज रोहित शर्मा और विराट कोहली से बहुत उम्मीदें है।फैंस उम्मीद करते है कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग में बड़ी शुरुआत देंगे,जिसे कोहली मिडल आर्डर में मजबूती देंगे और एक बड़ी जीत भारत को दिलाएंगे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top