
—स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर एवं नगर निगम वाराणसी के अधिकारियों संग बैठक में शामिल होंगे
वाराणसी, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद नगर निगम के 12 पार्षदों की टीम इस समय वाराणसी एवं अयोध्या के भ्रमण पर है। इसी क्रम में सभी पार्षदों ने शनिवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद दल ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की गंगा आरती देखी।
इस दौरान नगर निगम वाराणसी के संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र नोडल अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। नगर निगम के अफसरों के अनुसार रविवार को वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी, वाराणसी के पार्षदों एवं नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहमदाबाद के पार्षदों की बैठक होगी। बैठक में दोनों शहरों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा होगी। बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय में होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
