Uttar Pradesh

घर से निकले दरोगा का यमुना नदी में मिला शव

दरोगा

जालौन, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । जालौन में एक दरोगा की मौत का मामला सामने आया है। दरोगा जितेन्द्र, जो आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात था। गत 28 फरवरी को उरई स्थित घर से गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उरई कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी। देर शाम दरोगा की लाश नदी में मिली। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त उरई से गायब दरोगा जितेन्द्र के रूप में की है।

विदित हो कि, उरई नगर के मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी गया प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और इस समय वह आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन मे तैनात था। गत 28 फरवरी को वह छुटटी पर घर आया था और घर में बैग रखकर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकल गया था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनो ने उससे मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बन्द था। इस पर चिन्तित परिजनो ने मामले की सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।

शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायढ दिवारा निवासियों ने लक्षमनदास की कुटिया के पास यमुना में लाश देखी थी, जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी थी। लाश की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त उरई से गायब दरोगा के रूप में की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के अनुसार शव को कब्जे मे लेकर मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top