
पटना, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार में सीतामढ़ी जिले के बरियारपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में शनिवार शाम चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सोनबरसा के तरफ से डुमरा की ओर आ रही बेकाबू ट्रक और डुमरा की तरफ से सोनबरसा की तरफ जा रही ऑटो में टक्कर हुई। ट्रक इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के ऊपर ट्रक चढ़ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर डीएसपी रामकृष्ण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था और तेज गति से ट्रक चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ।
इस हादसे में महिला बच्चे समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है। लोग अब सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
