Jharkhand

रामगढ़ में होली में लाेग इस्तेमाल करेंगे हर्बल गुलाल

जेएसएलपीएस के स्टॉल से गुलाल की खरीदारी करते डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । इस बार रामगढ़ की होली में जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाये गये हर्बल गुलाल का उपयाेग लाेग करेंगे। गुलाल बनाने में पलाश के फूल, चुकंदर, हल्दी और पालक जैसी प्राकृतिक सामग्रियों का उपयाेग किया जा रहा है। इससे न केवल त्वचा सुरक्षित रहेगी , बल्कि यह गुलाल पर्यावरण के अनुकूल भी हैं।

जिले के सभी प्रखंडों में कई स्वयं सहायता समूह ‘पलाश ब्रांड’ के अंतर्गत इस हर्बल गुलाल का निर्माण कर रहे हैं। समाहरणालय परिसर में समूह की दीदियों की ओर से निर्मित पलाश हर्बल गुलाल की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल लगाया गया। शनिवार को डीसी चंदन कुमार ने स्टॉल से हर्बल गुलाल की खरीददारी की। साथ ही उन्होंने सभी स्वयं सहायता समूह की दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए जिले वासियों से बढ़-चढ़कर पलाश ब्रांड के गुलाल खरीदने की अपील की।

रामगढ़ जिला में कुल 11 स्थलों प्रखंड कार्यालय गोला, ब्लॉक मोड़ करमा मांडू, प्रखंड कार्यालय मांडू, मतकमा चौक भुरकुंडा पतरातु, ब्लॉक चौक पतरातु, जिला समाहरणालय अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय, उप विकास आयुक्त कार्यालय, रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़, सुभाष चौक रामगढ़, नया मोड़ चौक चितरपुर, प्रखंड कार्यालय दुलमी में हर्बल गुलाल की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया गया है।

जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने बताया कि जिले में हर्बल गुलाल बनाने के लिए आवश्यक सभी कच्ची सामग्री आसानी से उपलब्ध है। इससे महिलाओं को अतिरिक्त आय का अवसर मिल रहा है। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्यवर्धक और सुरक्षित होली खेलने का अवसर भी देगी। इस होली, रामगढ़ के लोग अपने जिले में निर्मित हर्बल गुलाल से प्राकृतिक और सुरक्षित रंगों के साथ त्योहार का आनंद ले सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top