RAJASTHAN

उदयपुर में नव वर्ष विक्रम संवत 2082 पर तीन दिवसीय आयोजनों की रहेगी धूम

उदयपुर में नव वर्ष विक्रम संवत 2082 पर तीन दिवसीय आयोजनों की रहेगी धूम
उदयपुर में नव वर्ष विक्रम संवत 2082 पर तीन दिवसीय आयोजनों की रहेगी धूम

उदयपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । विक्रम संवत 2082 के स्वागत में इस बार नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय आयोजनों की धूम रहेगी। 28 से 30 मार्च तक होने वाले इन आयोजनों की तैयारियां शनिवार को पोस्टर विमोचन के साथ वृहद स्तर पर आरंभ कर दी गईं।

समिति के संयोजक परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि समारोह की तैयारियों के अंतर्गत शनिवार सायं विद्या निकेतन सेक्टर-4 में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

बैठक में बड़ीसादड़ी के गोपाल पुरुषोत्तम आश्रम के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य महाराज ने भारतीय काल गणना का महत्व बताते हुए इसे विश्व की सबसे प्राचीन और सटीक गणना बताया। उन्होंने कहा कि इस पर हमें गर्व होना चाहिए। सनातन संस्कृति में नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात एकम से शुरू होता है। इसी आधार पर सभी पर्व और त्याेहार मनाए जाते हैं। इसी आधार पर विभिन्न मांगलिक कार्यों के मुहूर्त भी निकाले जाते हैं। विक्रम संवत सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने नववर्ष को घर-घर में मनाने का आह्वान किया।

समिति के मार्गदर्शक धनराज ने कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति व हिंदू धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी से भारतीय नववर्ष को उत्साहपूर्वक मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को समाजोत्सव से जुड़कर इसकी सफलता में योगदान देना चाहिए। स्वामी विवेकानंद का प्रसंग साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारी भाषा, व्यवहार और कृतियों में सनातन संस्कृति का समावेश आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय परंपराओं को सहेजने और आत्मगौरव को बनाए रखने पर जोर दिया, साथ ही सामाजिक समरसता व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया।

बैठक में झाड़ोल के मांकड़ादेव धाम के गुलाबदास महाराज का भी आशीर्वचन प्राप्त हुआ। आरंभ में पूर्व वर्षों में आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन समिति के पालक विष्णु शंकर ने प्रस्तुत किया। समिति के संरक्षक हेमेंद्र श्रीमाली ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया ।

28 मार्च को घोष वादन से होगा शुभारंभ

-नववर्ष समारोह का आरंभ 28 मार्च को घोष वादन से होगी। यह आयोजन बोहरा गणेशजी मंदिर, रामदेव मंदिर ठक्कर बापा कॉलोनी, गुरुद्वारा सिख कॉलोनी, खेड़ा माता मंदिर एकलव्य कॉलोनी दूधिया गणेशजी और जगदीश मंदिर में किया जाएगा। इसके बाद रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा।

29 मार्च को युवा शक्ति की वाहन रैली एवं प्रभात फेरी

-29 मार्च को युवाओं की विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जिसमें सभी प्रतिभागी केसरिया साफा एवं श्वेत परिधान धारण करेंगे। इसी दिन शहर के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

30 मार्च को भव्य शोभायात्रा एवं भजन संध्या

-30 मार्च को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गांधी ग्राउंड से प्रारंभ होकर टाउन हॉल पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक झांकियों का विशेष आकर्षण रहेगा। इनमें पंच परिवर्तन, अहिल्याबाई होल्कर की सेवा समरसता, ग्राम विकास, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य बोध, भारत की प्रगति, प्रयागराज महाकुंभ, स्वावलंबन, साक्षरता और सेवा भारती के संदेश को दर्शाने वाली झांकियां शामिल होंगी। इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top