

जयपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के त्याेहार के मध्य नजर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में विद्याधर नगर स्थित राधा गोविंद ट्रेडर्स के यहां तब कार्रवाई करते हुए एपिक ब्रांड मेयोनेज़, एपिक ब्रांड सॉस, फंड ट्रिप मेयोनेज़ के नमूने लेकर शेष सॉस एवं मेयोनेज़ के स्टॉक 5 हजार 940 किलोग्राम को सीज किया। साथ ही लिये गये खाद्य नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधान अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
