CRIME

छह माह की जुड़वा बहनों की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

मृतका बहनें

हरिद्वार, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में छह माह की जुड़वा बहनों की संदिग्ध मौत की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया। पिता ने बेटियों की हत्या का आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने के निर्देश दिए हैं।

सिडकुल स्थित कंपनी रॉकमैन में कार्यरत महेश सकलानी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के गांव हवेली चंबा के रहने वाले है। वे अपने परिवार के साथ भैरव मंदिर धीरवाली के पास एक किराए के मकान में रहते है। छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। रोजाना की तरह महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए थे। सुबह पत्नी शिवांगी पास की दुकान से दूध लेने के लिए गई थी। चंद मिनट बाद वापस लौटने पर देखा कि बेटी स्नेहा और ईशानी सुधबुध में नहीं है। आनन फानन में वह बेटियों को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। दंपति ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अगवत कराया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पिता ने बेटियों की हत्या की आशंका जताई है, इस संबंध में शनिवार की रात अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top