
कठुआ 08 मार्च (Udaipur Kiran) । जर्मन नागरिक मनजीत कौर जिन्होंने मानवाधिकारों, पर्यावरण संरक्षण और पशु संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक उल्लेखनीय साइकिल यात्रा शुरू की है जोकि शनिवार को कठुआ पहुंची।
होला मोहल्ला समारोह में भाग लेने के लिए जब वह जम्मू से पंजाब के आनंदपुर साहिब तक साइकिल चलाती हुई कठुआ पहुंची तो मनजीत कौर ने मीडिया के साथ अपनी प्रेरक कहानी साझा की।
उन्होंने बताया कि उन्होंने 45 देशों की यात्रा की है और सिख धर्म से बहुत प्रभावित हैं। वह धाराप्रवाह पंजाबी बोलती हैं और हर दिन अपनी पगड़ी भी खुद ही बांधती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मनजीत ने महिला सशक्तिकरण और आत्म-खोज का एक शक्तिशाली संदेश साझा किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
