Sports

अक्षत के हरफनमौला खेल से एनसीआर जीता

मैन ऑफ द मैच

प्रयागराज, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । 68वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे क्रिकेट चैंपियनशिप में अक्षत पांडेय के हरफनमौला खेल (29 रन एवं चार विकेट) के दम पर उत्तर मध्य रेलवे ने पूर्व रेलवे को 13 रन से हरा दिया।

टीम के कोच रजा अली ने जानकारी दी कि भुवनेश्वर (ओडिशा) में खेली जा रही प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 118 रन बनाये।इसमें गवेंद्र गोस्वामी 39, अक्षत पांडेय 29, मयंक सिंह 14 नाबाद पारी खेली। गेंदबाजाें में तन्मय प्रमाणित, दीपांजन मुखर्जी, अजीत बनर्जी, रोबिन चौधरी एक-एक विकेट लिए।

जवाब में पूर्व रेलवे की टीम 19.4 ओवर में 105 रन सिमट गई। इसमें तन्मय प्रमाणित 37, रवि सिंह व दीपांजन मुखर्जी 20-20 रन बनाकर आउट हाे गए। अक्षत पांडेय इसमें बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में 15 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं मयंक सिंह 20 रन देकर 2 और राहुल शर्मा 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आलराउंड प्रदर्शन के चलते अक्षत पांडेय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top