
मुरादाबाद, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । लाजपत स्थित थापा ताइक्वांडो एकेडमी के कलर बेल्ट परीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 16 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। यह सभी खिलाड़ी आगरा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ताईक्वाडों प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में चिरायु, मोहम्मद सऊद, ऋद्धि, अविका, भास्कर, प्रियांशु सैनी, शिवराज कुमार को येलो बेल्ट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सांवी सिंह, अक्षय बाजपाई, प्रतिभा बाजपाई को ग्रीन बेल्ट व खुशी शर्मा को ग्रीन वन बेल्ट, दिव्यांश राजौरी, अनुपमा को ब्लू तथा वैभव को ब्लू वन बेल्ट, पलक शर्मा को रेड बेल्ट तथा अर्थ अग्रवाल को रेड वन बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोच केशव थापा, अर्जुन थापा, यशोदा थापा, हाकिमिन हसीब आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
