
जबलपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार काे भाजपा महिला मोर्चा ने नेत्रहीन कन्या शाला में बच्चियों के साथ महिला दिवस मनाया और कन्याओं का पूजन कर शाला में सेवा करने वाली महिलाओं का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया एवं बच्चों को फल एवं मिठाई वितरित किए।
नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने इस अवसर पर मातृ शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमारे समाज और राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाने हेतु हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही मातृशक्ति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। इस शुभ अवसर पर मैं समस्त नारीशक्ति का पुन: अभिनंदन करता हूँ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नेता प्रतिपक्ष नगरनिगम अमरीष मिश्रा, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अश्विनी परांजपे, नगर अध्यक्ष रूपा राव, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, सुषमा जैन, मधुबाला राजपूत, रीना राय दीपमाला एवं महिला मोर्चा की के समस्त बहनें उपस्थित थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
