Madhya Pradesh

सफलता के लिए मेहनत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है: कलेक्टर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निःशुल्क कोचिंग में नये बैच का शुभारंभ
आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंचकर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निःशुल्क कोचिंग में नये बैच का शुभारंभ

– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निःशुल्क कोचिंग में नये बैच का शुभारंभ

सतना, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कन्या धवारी विद्यालय के पास जिला बाल संरक्षण कार्यालय पहुंचकर पुलिस भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग के नये बैच का शुभारंभ किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत सशक्त वाहिनी अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं से रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर ने दिल्ली पुलिस में कान्सटेबल के पद पर चयनित अंदना कुशवाहा और मिस-टीन चुनी गई कोचिंग की छात्रा मीनाक्षी सिंह को सम्मानित किया।

कलेक्टर ने निःशुल्क कोचिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। किसी भी परीक्षा के लिए योजना बनाकर गंभीरता के साथ तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गूगल में सर्च करके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन देखते रहे। संबंधित परीक्षा के पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों को हल जरूर करे। इससे यह पता चलेगा कि संबंधित परीक्षा में किस क्षेत्र पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कौन सी किताब को पढना है और कौन सी नहीं पढना है, इसको शार्ट लिस्ट करें। किताब बदलने की जगह एक बार अच्छी किताब का चयन करें और उसे बार-बार पढे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान प्लान ए, बी, सी, जरूर बनायें। पहले प्लान ए के लिए कठिन परिश्रम करे, असफल होने पर निराश होने की बजाय प्लान बी और सी के लिए गंभीरता से जुट जायें। सच्ची लगन और निष्ठा से तैयारी करने पर सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी सहित विभाग का स्टाफ तथा छात्रायें उपस्थित रही।

आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंचकर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस शनिवार को मझगवां विकासखण्ड के आदिवासी अंचल के ग्राम भरगवां पहुंचे। आदर्श आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-104 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी महिलाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। प्रेरणादायी संबोधन में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने से हमारे स्वयं के बच्चों का भविष्य बेहतर होता है। वे सफलता की ऊंचाइयां छूकर निरंतर बढते हैं। इसलिए हमें अपने कर्तव्य में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशाकर्ताओं तथा महिला बाल विकास विभाग की पूरी टीम अच्छा कार्य कर रही है। आगे भी इसे कायम रखे। जिला प्रशासन से जो भी समन्वय की आवश्यकता होगी, वह पूरी की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं ने आत्मरक्षार्थ कराते कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं और बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर वाणिज्यकर निरीक्षक बने पनघटी गांव की कार्यकर्ता नीलम सिंह के पुत्र शत्रुंजय प्रताप सिंह को भी कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच रमा यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकायें तथा बालिकायें उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top