
कटिहार, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । कटिहार व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 1920 मामलों का निष्पादन हुआ। जिला जज के मार्गदर्शन में कुल 14 बेंच गठित की गई थी। इस अवसर पर बैंकों से संबंधित मामलों की समझौता राशि 07 करोड़ 67 लाख 39605 रही। जबकि आपराधिक 279 मामले, एनआई एक्ट के तीन मामले, परिवारिक से संबंधित चार, नापतोल के दो, बिजली के 72 और रेलवे कोर्ट से संबंधित 503 वादों का निष्पादन हुआ। बैंक से संबंधित 1028 तथा बीएसएनएल के 37 मामलों का निपटारा किया गया।
लोक अदालत को लेकर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी। जिला जज श्री त्रिपाठी और सचिव निशा कुमारी लगातार घूम घूम कर सारी स्थिति का जायजा ले रहे थे और लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन की दिशा में कई निर्देश भी दिए। बेंच पर न्यायिक प्राधिकारी के रूप में एडीजे अविनाश शर्मा, अखिलेश पांडे, बारसोई एसीजेएम रामसूजन पांडे, कटिहार एसीजएम नेहा सिंह , रेलवे मजिस्ट्रेट सह एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी स्वस्ति यादव, मुंसिफ सुभाष चंद्र निषाद, न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता, कविता कुमारी, मोनिका कुमारी , प्रीति कुमारी ,नारायण ठाकुर, अजीत कुमार शर्मा, रिंकेश कुमार मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
