नेपीडॉ, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । म्यांमार में चार साल पहले चुनी हुई सरकार को अपदस्थ कर सत्ता पर कब्जा करने वाले सैन्य शासन ने अगले 10 महीनों के भीतर आम चुनाव कराने की घोषणा की है। सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलैंग ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक कराए जाएंगे।
मिन आंग हलैंग ने बेलारूस की आधिकारिक यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। बेलारूस उन कुछ देशों में से एक है जो म्यांमार की सैन्य सरकार का समर्थन करता है। सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार’ के अनुसार, अब तक 53 राजनीतिक दल चुनाव में भाग लेने के लिए अपने आवेदन जमा कर चुके हैं। हालांकि, चुनाव की सटीक तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है।
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब म्यांमार में गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। लोकतंत्र समर्थक लड़ाके और स्वायत्तता की मांग कर रहे जातीय सशस्त्र समूह सेना के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। फरवरी 2021 में आंग सान सू की की लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को हटाकर सत्ता हथियाने के बाद से सैन्य शासन का विरोध जारी है। देश के अधिकांश हिस्सों में संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।
सैन्य सरकार ने पहले भी कई बार चुनाव कराने की बात कही थी, लेकिन इसे बार-बार टाल दिया गया। अब इस नए चुनावी ऐलान को सैन्य शासन को वैधता दिलाने और सत्ता में बने रहने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
