RAJASTHAN

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने जन औषधि दिवस पर किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने जन औषधि दिवस पर किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण

बीकानेर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । जन औषधि दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने बीकानेर के सादुल कॉलोनी स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध दवाओं की स्थिति जानी। गरासिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर ब्रांडेड दवाओं से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे आमजन का आउट आफ पॉकेट खर्च कम से कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह दवाइयां सस्ती ही नहीं बल्कि प्रामाणिक रूप से उच्च गुणवत्तापूर्ण है। गरासिया ने बताया कि पीएमबीजेपी एक जन कल्याणकारी योजना है, जिसे नवंबर 2008 में लॉन्च किया गया था। इस योजना को फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश भर में 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्र रोजाना 50-90 फीसदी कम कीमत पर दवाएं दे रहे हैं। भारत सरकार की 2027 तक देश भर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में पांच प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित है।

सीएमएचओ बीकानेर डॉ पुखराज साध ने केंद्र का आधिकारिक प्रचार करते हुए आमजन को इस लाभ से जोड़ने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, डॉ रमेश गुप्ता, श्रवण कुमार वर्मा, एडीसी देवेंद्र केदावत, केमिस्ट एसोसिएशन सचिव किशन जोशी, जन औषधि केंद्र संचालक दीपिका बंसल, सुनील उपाध्याय, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर व कालूराम प्रजापत सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

30,000 करोड़ रुपये की बचत गरासिया ने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से हर दिन 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है, जिससे नागरिकों को लगभग 30,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top