
जयपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । खिरनी फाटक के पास रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान राजस्थान पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ। सूचना पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
थानाप्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि हादसे में सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी महेन्द्र सिंह (54) की मौत हो गई। वह परिवार के साथ झोटवाड़ा के श्रीराम नगर में रहते थे। वर्तमान में वह जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि महेन्द्र सिंह शुक्रवार सांय करीब 4:15 बजे वह पैदल खिरणी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कावंटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।
—————
(Udaipur Kiran)
