Chhattisgarh

कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण में नारी सदैव अग्रणी, अपनी शक्ति पहचानें : केजे कौर

कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण में नारी सदैव अग्रणी, अपनी शक्ति पहचानें: केजे कौर

कोरबा, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । अपने कर्तव्यों के लिए निष्ठा और दायित्व के प्रति समर्पण में नारी सदैव आगे रही हैं। आज भी अगर हम इस दिवस पर एकत्र हो रहे हैं, तो यह जरुरी है कि हर महिला अपनी शक्ति पहचानें। आज के इस अवसर पर अपनी बहनों, छात्राओं को यही कहना चाहूंगी कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और समर्पित रहें।

यह बातें शनिवार को कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रहीं संस्था की पूर्व प्राचार्य केजे कौर ने कहीं। कौर महाविद्यालय की पहली महिला प्राचार्य का गौरव अर्जित कर चुकी हैं। सर्वप्रथम वंदनगीत के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद परंपरा अनुरुप छत्तीसगढ़ी महतारी के सम्मान में राजगीय गीत गाया गया। कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए मुख्य अतिथि कौर को श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार रखते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुपकर एवं अन्य प्राध्यापकों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उनके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त महिला प्राध्यापकों एवं कर्मियों को सम्मानित-पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उन्होंने भी इस दिन विशेष को लेकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

महिला प्राध्यापक-कर्मी हुए सम्मानित

मंचस्थ अतिथियों ने कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों डॉ ललिता साहू, डॉ सुशीला कुजूर, डॉ बिना विश्वास, अंजू खेस्स, प्रीति रॉबर्ट, डॉ भारती कुलदीप, अनीता यादव, डॉ रश्मि शुक्ला, निधि सिंह, डॉ स्वप्निल जायसवाल, डॉ सुनीरा वर्मा, प्रीति द्विवेदी, डॉ विमला सिंह, अनुराधा दुबे, भारती भारद्वाज एवं कर्मी चंद्रकली श्रीवास को पुरस्कृत-सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी ने दिया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष ब्रिजेश तिवारी एवं गोविंद उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालित प्रीति द्विवेदी ने किया।

एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली रैली

एनएसएस के स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रैली निकाली। इसके बाद आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि केजे कौर को सलामी दी और एस्काॅर्ट कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। इस दौरान क्वार्टर मास्टर निकिता साहू, लाॅस कार्पोरल खुशी कर्ष, कैडेट शीतल राजपूत, कैडेट खुशी उपाध्याय, कैडेट आस्था राजपूत एवं कैडेट भारती साहू ने सहभागिता दर्ज कराई। एनएसएस स्वयंसेवकों में प्रमुख रुप से वरिष्ठ स्वयंसेविका भारती जायसवाल, अंजली यादव, मुस्कान राजपूत, यामिनी यादव, वंदना पटेल, स्वयंसेवकों में देवांश कुमार, अश्विन लकड़ा, तेजस ने भागीदारी दी।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top