Uttar Pradesh

संस्कृत भाषा के दो सौ से अधिक छात्राएं सम्मानित

संस्कृत संस्थान में आयोजित संगोष्ठी में मंचासीन अतिथि

लखनऊ, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज के संयुक्त तत्वावधान में “विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में संस्कृत भाषा का उपयोग” एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से संस्कृत का अध्ययन कर रहीं दो सौ से अधिक छात्राओं को सम्मानित किया गया।

लखनऊ विवि के संस्कृत विभाग के शिक्षक सह आचार्य डॉ सत्यकेतु ने संस्कृत भाषा को जीवंत बताते हुए उसे शक्ति का श्राेत बताया। उन्होंने कहा कि शब्द आकाश तत्व से बना है।

संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने अपने संदेश में छात्राओं से संस्कृत भाषा से जुड़ने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई ने आतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्कृत कंप्यूटर के लिए सबसे उपयुक्त भाषा पायी गई है।

डाक्टर अशोक कुमार शतपथी ने कहा संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। उन्होंने कहा कि विधार्थिओं को भगीरथ प्रयास करके संस्कृत का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि रसायन शास्त्र को जानने के लिये संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है।

इस अवसर पर डाक्टर राजीव यादव और डाक्टर भास्कर शर्मा को संस्थान की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थान से जुड़े अनुराग साहू भी मौजूद रहे।

———————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top