
मुंबई,8मार्च (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज शनिवार को ठाणे महानगरपालिका मुख्यालय में नगर निगम क्षेत्र की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए नरेंद्र बल्लाल ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 160 महिलाओं ने भाग लिया।उपायुक्त अनघा कदम ने बताया कि मनपा आयुक्त सौरभ राव और अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे के मार्गदर्शन में दीनदयाल जन आजीविका योजना, सामाजिक विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया था।इस शिविर में महिलाओं ने रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग तथा सामान्य जांच कराई। इसके अलावा आवश्यकतानुसार दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। इस शिविर में 160 महिलाओं ने भाग लिया। इनमें से 81 महिलाओं को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत किया गया। नगर निगम की मातृ एवं शिशु कल्याण अधिकारी डॉ. वर्षा सासने ने इन महिलाओं को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी दयानंद गुंड, सामाजिक विकास अधिकारी दशरथ वाघमारे, साथ ही सामाजिक विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
