नई दिल्ली, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे सेमी फाइनल मैच पर सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान किंगपिन मनीष सहानी (42), योगेश कुकरेजा (31) और सूरज (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से विभिन्न खातों में जमा किए गए 22.62 लाख रुपये, कॉल रिकॉर्डिंग के लिए साउंड बॉक्स, एक लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी के अलावा भारी मात्रा में नोट पैड बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में योगेश कॉमर्स ग्रेजुएट है जबकि अन्य दोनों आरोपित 12वीं और 10वीं पास हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने शनिवार को बताया कि एएसआई गजेंद्र को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे मैच पर दिल्ली में सट्टा लगाया जा रहा है। सट्टे की और जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपित मनीष सहानी उर्फ सन्नी कर्मपुरा के मकान में सट्टा लगवा रहा है।
जानकारी जुटाने के बाद एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने डीएलएफ टॉवर्स, कर्मपुरा के मकान में छापेमारी की। वहां पुलिस को मनीष सहानी, योगेश कुकरेजा के अलावा सूरज मिला। यहां खुलेआम सट्टा बुक किया जा रहा था। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
